तकनीक

व्हॉट्सऐप ने लॉन्च किया पेमेंट फीचर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

whatsapp payment features

नई दिल्ली : अब आपको पैसे भेजने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप ने भारत में पेमेंट ऑप्शन को लाइव कर दिया है। व्हॉट्सऐप का पेमेंट ऑप्शन भारत में पेटीएम को कड़ी चुनौती दे सकता है। काफी लंबे वक्त से भारतीय यूजर्स को इस नए फीचर का इंतजार था। अब व्हॉट्सऐप ने इसे वीटा वर्जन पर लाइव कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कैसे आप व्हॉट्सऐप से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप ने वीटा वर्जन 2.18.39 के लिए पेमेंट ऑप्शन रोल आउट कर दिया है। हालांकि अभी इस फीचर को सलेक्टिड यूजर्स के लिए रोल आउट किया है, लेकिन जल्द ही यह फीचर्स आम यूजर्स के लिए भी लाइव हो जायेगा।

व्हॉट्सऐप ने इस नये फीचर को सीधे तौर पर पेटीएम को चुनौती देने के लिए उतारा है। अभी तक पेटीएम यूपीआई बेस्ड पेमेंट के लिए भारत में सबसे लोकप्रिय पेटीएम ऐप ही था लेकिन अब व्हॉट्सऐप ने अपना नया फीचर उतार दिया है। व्हॉट्सऐप के भारत में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं, जो कि पेटीएम के लिए कड़ी चुनौती है। हालांकि अभी  इस नये फीचर को सभी यूजर्स के लिए नहीं लाया गया है।

आइये जानते हैं कैसे भेज पायेंगे व्हॉट्सऐप से पैसे –

– सबसे पहले आपको व्हॉट्सऐप का नया वर्जन इंस्टॉल करना होगा।

– आपके व्हॉट्सऐप के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स बने होंगे उस पर क्लिक करें।

– इसके बाद सेटिंग में जायें।

– यहां आपको नया टैब मिलेगा जो कि पेमेंट का होगा।

– इसके बाद सलेक्ट और कंटीन्यू को क्लिक करें।

– यहां आपको बैंकों की लिस्ट मिलेगी जहां एक्सिस बैंक से लेकर एचडीएफसी समेत सभी बड़े बैंक होंगे।

– इस तरह आप व्हॉट्सऐप से अपने दोस्तों और परिवार वालों को पैसे भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *