लाइफस्टाइल सेक्स & रिलेशनशिप

वैलेंटाइन वीक : चॉकलेट डे आज, ऐसे बनाएं आज के दिन को खास

celebrate chocolate day

नई दिल्ली : कहा जाता है कि ‘चॉकलेट इज़ यूनिवर्सल सिम्‍बल ऑफ लव…’ जी हां, हम ये नहीं जानते ये बात किसने कही, लेकिन वैलेंटाइन वीक के दौरान कप्‍लस को ये लाइन काफी भाती है। गूगल की माने तो चॉकलेट के दिवानों ने जश्न मनाने के लिए साल के तीन दिन पहले से ही बुक किए हुए हैं। पहला है विश्‍व चॉकलेट डे (7 जुलाई), दूसरा है इंटरनेश्नल चॉकलेट डे (13 सितंबर) और तीसरा है चॉकलेट डे (9 फरवरी) जो आज है।

सबसे पहले जानिए क्यों मनाते हैं चॉकलेट डे? 

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। रोमांस से भरे इस हफ्ते में चॉकलेट की मिठास जोड़ने के पीछे एक मजबूत कारण भी है। कई शोद्य बताते हैं कि चॉकलेट खाने से हमारी लव लाइफ दुरुस्त रहती है। आपको बता दें कि चॉकलेट में थियोब्रोमीन और कैफीन होते हैं, जिससे दैहिक ऊर्जा मिलती है। चॉकलेट खाने से दिमाग में एंडोरफिन रिलीज होता है, जिससे हम आराम महसूस करते हैं और हमारा तनाव कम होता है।

पार्टनर के साथ ऐसे मनाएं चॉकलेट डे 

अब जब चॉकलेट आपकी लव लाइफ के लिए इतना फायदेमंद है, तो क्यों ना इस पूरे दिन को चॉकलेट के साथ सेलिब्रेट किया जाए।   

चॉकलेट ब्रेकफास्ट 

शुरुआत सही, तो सब सही। सुबह सुबह अगर आप चॉकलेट के साथ अपना दिन शुरू करेंगे तो पूरा दिन खुशनुमा होगा, तो ब्रेकफास्ट में चॉकलेट की एक डिश तो जरूर ट्राई करें। कुछ नहीं, तो कम से कम चॉकलेट मिल्क तो पी ही सकते हैं।

चॉकलेट स्पा/चॉकलेट बाथ 

चॉकलेट एंटीऑक्सिडेंट भी है। साथ ही इसमें मौजूद कैफीन स्किन को टाइट रखता है। रही सही कसर इसकी खुशबू दूर कर देती है। इसलिए वक्त निकालकर अपने पार्टनर के साथ बढ़िया से स्पा मे जाकर चॉकलेट मसाज लें। वैसे भी जब शरीर से थकान दूर रहेगी, तभी तो रोमांस परवान चढ़ेगा।

चॉकलेट गेम 

ना जी, हम यहां आपको ‘कैंडी क्रश’ खेलने या किसी भी ऐसे ऑनलाइन गेम खेलने की सलाह नहीं दे रहे, जिसमें चॉकलेट शामिल हो। अजी ये तो बच्चों के खेल हैं, लेकिन अगर इन्हीं गेम्स में थोड़ा जोड़ घटाव करें, तो वो काम के खेल साबित हो सकते हैं। जैसे ‘ट्रेजर हंट’। अपनी समझ का इस्तेमाल करिए और बढ़िया सा ट्रैप तैयार करें। हर क्लू के साथ में एक रोमांटिक मैसेज जरूर लिखें।

साथ बनाएं चॉकलेट डिश 

साथ में खाना पकाना और खाना, एक-दूजे के करीब आने का सबसे बढ़िया जरिया होता है। आज के दिन आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर कोई चॉकलेट डिश बनाएं। साथ बैठकर खाएं और हो सके तो दोस्तों से भी शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *