पटना : बिहार में इंटरमीडियट की पहली पाली की परीक्षा मंगलवार को सुबह 9.45 बजे से शुरू हुई। जिला प्रशासन की ओर से नकल रोकने के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके बाद भी परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद सोशल मीडिया पर जीव विज्ञान का पेपर वायरल होने लगा। इसमें आब्जेक्टिव टाइप के सवालों को वायरल किया गया था। पहली पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे समाप्त हुई।
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही बोर्ड के दावों और तैयारियों की पोल खुल गई। परीक्षा शुरू होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ बायोलॉजी का पेपर हूबहू निकला है। बिहार के नवादा और सुपौल जिले में परीक्षा के शुरू होने के बाद से ये पेपर वायरल हुआ था।
गौरतलब है बोर्ड परीक्षा के दौरान नवादा जिला प्रशासन मामले की लीपापोती में लगा रहा, लेकिन परीक्षा के बाद इस पेपर का मिलान किया गया तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बायोलॉजी का पेपर हूबहू पाया गया।
नवादा में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने भी मामले की पुष्टि की और कहा कि वायरल हुआ पेपर और परीक्षा में आया पेपर एक ही है। मंगलवार को इंटरमीडियट की परीक्षा का पहला दिन था और पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी की परीक्षा हुई है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मामले की जांच की भी बात कही है। नवादा में पहले दिन की परीक्षा की पहली पाली में पांच परीक्षार्थी एक्सपेल्ड भी हुए हैं। नवादा के साथ-साथ सुपौल में भी परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना है। पटना में भी जब परीक्षा केंद्रों पर इसकी पड़ताल की गई तो मामला सही पाया गया और वायरल प्रश्न पत्र सही पाया गया।