नई दिल्ली : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में अपना नया फोन सोनी एक्सपीरिया L2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी द्वारा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो से ठीक पहले पेश कर दिया गया था। यह फोन 2013 में लॉन्च हुए एक्सपीरिया एल का अगला मॉडल है।
भारत में इस हैंडसेट की कीमत 19990 रुपये रखी गई है। इस प्राइज सेगमेंट में इस फोन का मुकाबला मोटो X4 और वीवो V7 से हो सकता है। सोनी का यह फोन ब्लैक और गोल्ड दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
ये हैं फोन की स्पेसिफिकेशन्स –
इस हैंडसेट में कोर्निंग ग्लास के साथ 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है।
इसमें Mali-T720 GPU के साथ 1.5GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6737T प्रोसेसर के साथ इसमें 3GB रैम दी गई है।
ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाला यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर कार्य करता है।
स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसे एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन को पावर देने का काम 3300mAh की बैटरी करेगी।
कैमरा की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके सेल्फी कैमरा में 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसी के साथ फोन में पोर्ट्रेट सेल्फी मोड और ग्रुप सेल्फी मोड भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के मामले में इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट दिया गया है।