breaking news ख़बर बिहार राज्य की खबरें

बिहार में इंटर परीक्षा में जारी है कदाचार, जानिए कितने छात्र आज हुए निष्कासित

bihar board intermediate exams

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर वार्षिक परीक्षा-2018 के पहले दिन पहली ही पाली में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से नौ छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए हैं और दो छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं नियम का उल्लंघन करने पर पंद्रह लोगों को परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया है।

पहले दिन पहली पाली की परीक्षा में बेगूसराय से दो छात्राएं और पांच छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित की गई  हैं तो वहीं एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है। जमुई के दो परीक्षा केंद्रों पर 1-1 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए हैं।

राजकीयकृत उच्च विद्यालय शाहपुर केंद्र पर दूसरे छात्र के बदले परीक्षा दे रहे एक छात्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है तो खगड़िया जिले में इंटर परीक्षा के दौरान बापू मध्य विद्यालय में दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई पकड़ा गया।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर वार्षिक परीक्षा-2018 आज से सूबे के 1384 केंद्रों पर शुरू हो चुकी है। छात्रों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इस बार की परीक्षा नए पैटर्न से ली जा रही है। परीक्षा में 12,07,986 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।

परीक्षाकेंद्रों के बाहर नियम तोड़ने के आरोप में 15 लोग गिरफ्तार 

मधेपुरा में इंटर परीक्षा में उदाकिशुनगंज अनुमंडल के विभिन्न केंद्रों पर अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं, लखीसराय के उवि बड़हिया परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा परीक्षा के दौरान बेहोश हो गई। छात्रा की पहचान ममता कुमारी, पिता का नाम अशोक प्रसाद चौरसिया, घर इंदुपुर, बड़हिया की रूप में हुई है। छात्रा का इलाज बड़हिया के निजी अस्पताल में कराया गया।

मोबाइल फोन के साथ पकड़े गए तो होंगे सस्पेंड 

परीक्षा कक्ष में वीक्षक मोबाइल फोन के साथ पकड़े गए तो तत्काल सस्पेंड कर दिए जाएंगे। केंद्राधीक्षक के सहयोग के लिए शिक्षक, सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे। वे परीक्षा के दौरान अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे। अपने निर्धारित स्थान से हटकर परीक्षा कक्ष में या अन्यत्र भ्रमण करते पकड़े गए तो कार्रवाई होगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस बार तकनीक का लाभ उठाकर कोई कदाचार को अंजाम नहीं दे सकेगा। इसके लिए केंद्र के बाहर स्थित वाहनों की भी चेकिंग की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के अतिरिक्त परीक्षा कक्ष में कुछ भी नहीं लाने का निर्देश दिया गया है। इसका पालन नहीं करने वाले निष्कासित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *