नई दिल्ली : राज्यसभा में सोमवार को अमित शाह ने अपनी पहली स्पीच दी। करीब 1 घंटा 10 मिनट लंबी इस स्पीच में शाह ने जीएसटी, बेरोजगारी, किसान, गरीब, महिलाओं, सर्जिकल स्ट्राइक, कश्मीर और ट्रिपल तलाक का जिक्र किया। जीएसटी पर बोलते वक्त जब अपोजिशन लीडर्स ने रोकटोक करने की कोशिश की तो शाह ने कहा, “भइया मुझे 6 साल सुनना पड़ेगा और आप मुझे रोक नहीं सकते हैं।”
नरेंद्र मोदी की बेंगलुरू में सभा के दौरान युवाओं के पकौड़ा बेचने को मुद्दा बनाए जाने पर भी शाह ने अपोजिशन पर तंज कसा। कहा- पकौड़ा बेचना शर्म की बात नहीं है। ये बेरोजगार रहने से बेहतर है।”
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा पर करते हुए अमित शाह कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को कांग्रेस का गड्ढ़ा भरने में वक्त लगा, उन्होंने कहा कि हमें ये गड्ढ़ा विरासत में मिला। अमित शाह ने कहा कि गड्ढा भरने के बाद हमारी उपलब्धियों को आप अलग नजरिये से देखें।
अमित शाह ने कहा, “देश में 55 साल तक एक ही पार्टी का राज रहा। बल्कि मैं कहूंगा कि एक ही परिवार का राज रहा। बावजूद इसके आज इतने दिनों तक राज करने वाले लोग समस्याएं गिना रहे हैं, हम इन चुनौतियों को स्वीकार करते हैं, लेकिन इसे ठीक करने में वक्त लगेगा।”
अपने भाषण में अमित शाह पीएम के बहुचर्चित बयान ‘पकौड़ा रोजगार’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चिदंबरम पकौड़ा बेचने वालों की तुलना भिखारियों से कर रहे थे, लेकिन वह बताना चाहेंगे कि पकौड़ा बेचना शर्म की बात नहीं है। अमित शाह ने कहा, “अभी मैं चिदंबरम साब का ट्वीट पढ़ रहा था कि मुद्रा बैंक के साथ किसी ने पकौड़े का ठेला लगा लिया, इसको रोजगार कहते हैं? हां मैं मानता हूं कि भीख मांगने से अच्छा है कि कोई मजदूरी कर रहा है, उसकी दूसरी पीढ़ी आगे आएगी तो उद्योगपति बनेगी।” अमित शाह ने कहा कि चाय वाले का बेटा आज प्रधानमंत्री बनकर इस सदन में बैठा है।
अमित शाह ने सदन में केंद्र की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि वह गरीब घर में पैदा नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने गरीबी देखी है। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार देश की जनता को गरीबी के कुचक्र से बाहर निकालने के लिए अंत्योदय के सिद्धांत पर काम कर रही है, यानी कि सबसे पिछली कतार में खड़े लोगों को आगे लाने की कोशिश।
अमित शाह ने कहा सरकार ने करोड़ों माओं को धुएं के जहर से मुक्ति दिलाई अब सरकार का लक्ष्य आठ करोड़ गरीब महिलाओं को यह सुविधा देना है। उन्होंने स्वच्छता योजना का जिक्र किया। अमित शाह ने कहा कि शौचालय नहीं होता है तो बेटियों का आत्मविश्वास मरता है। इसलिए सरकार देश में तेजी से शौचालय बनवा रही है।