नई दिल्ली : सरकारी कंपनी बीएसएनएल अपने कस्टमर्स के लिए खुशखबरी लेकर आई है। बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन कस्टमर्स के लिए फ्री संडे कॉलिंग की सुविधा की मियाद बढ़ा दी है। इस सुविधा के तहत बीएसएनएल के कस्टमर्स रविवार को किसी भी दूसरी टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक को फ्री में कॉल कर सकते हैं।
बीएसएनएल पहले 1 फरवरी 2018 से फ्री कॉलिंग का यह ऑफर बंद करने वाला थी, लेकिन अब यह 30 अप्रैल 2018 तक चालू रहेगा। यह ऑफर बीएसएनएल के लैंडलाइन यूजर्स के लिए है। अब कंपनी ने इस ऑफर को आगे बढ़ा दिया है। कंपनी ने कहा कि इस ऑफर को बढ़ाने का निर्णय इसलिए भी लिया गया है, क्योंकि इस ऑफर की काफी मांग थी, और बढ़ती मांग के चलते इसे बंद करना सही निर्णय नहीं होता।
बीएसएनएल अपने इस ऑफर में रविवार को फ्री वॉयस कॉल्स का ऑप्शन दे रही थी, और अब इसे कंपनी ने अपने लैंडलाइन कॉम्बो, एफटीटीएच ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है, हालांकि कंपनी ने ऐसा भी कहा है कि इस नई वैधता के बाद इस प्लान को बंद कर दिया जाएगा। यानी तीन महीने पूरे होने पर यह प्लान बंद कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि, बीएसएनएल ने इस ऑफर को 21 अगस्त 2016 को पेश किया गया था और इसे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लॉन्च किया गया था। पिछले दो साल में इस ऑफर को लॉन्च करने के बाद से ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या में कमी देखी गई है।
बीएसएनएल ने अपने बयान में यह भी कहा कि, हम इस बात की घोषणा करते हुए काफी खुश हैं, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि 1.2.2018 से लेकर आने वाले तीन महीनों तक यह प्लान चलता रहने वाला है। इस निर्णय को यूजर्स की बढ़ती डिमांड को देखकर लिया गया है।