कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ड्राइविंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइये। वाहन चलाते समय मोबाईल फोन से दूर रहिये। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपका लाइसेंस रद्द हो सकता है। राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने इस संबंध में एक सख्त आदेश जारी किया है।
पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग द्वारा जारी नये निर्देश के मुताबिक बंगाल सरकार गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते हुए पाये जाने पर चालकों का लाइसेंस रद्द कर देगी। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘निर्देश के अनुसार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुए पाये जाने पर चालकों का लाइसेंस तत्काल रद्द कर दिया जाएगा। हम लोग उस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल करेंगे।’
यह कदम ऐसे समय में आया है जब पिछले महीने मुर्शिदाबाद जिले में एक बस चालक की लापरवाही से एक बस नहर में गिर गई, जिसमें 43 लोगों की जान चली गई। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकेंगे।