कारोबार

80 हजार लोगों को रोजगार देंगे मुकेश अंबानी, यहाँ कर रहे हैं 2500 करोड़ रुपए का निवेश

ril to invest rs 2500 cr

गुवाहटी : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने असम में विभिन्न परियोजनाओं में 2,500 करोड़ रुपए निवेश करने की आज घोषणा की। यह निवेश खुदरा, पेट्रोलियम, दूरसंचार, पर्यटन एवं खेल जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा और इससे अगले तीन साल में 80 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

अंबानी ने यहां वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2018 के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं असम के लिए अगले तीन साल में पांच प्रतिबद्धताओं की घोषणा कर खुश हूं। रिलायंस इस बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए 2,500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करेगी।’’ इस कार्यक्रम के तहत कंपनी खुदरा बिक्री केन्द्रों की संख्या मौजूदा दो से बढ़ाकर 40 करेगी। पेट्रोल डिपो भी मौजूदा 27 से बढ़ाकर 165 किए जाएंगे।

अंबानी ने कहा, ‘‘हम असम के सभी 145 तहसील मुख्यालयों में नए कार्यालय शुरू करने जा रहे हैं। हमारा प्रयास हमेशा से असम में जीवन यापन के स्थायी अवसर सृजित करना तथा रोजगार के 20 हजार अवसर मुहैया कराना रहा है।’’ असम हमेशा अन्य दूरसंचार कंपनियों के लिए निम्न प्राथमिकता वाला बाजार रहा है जबकि रिलायंस के लिए यह ए- श्रेणी का बाजार है।

अंबानी ने कहा कि कंपनी की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) इकाई रिलायंस फाउंडेशन पर्यटन के क्षेत्र में असम सरकार के साथ किसी विश्वविद्यालय में पर्यावरण अनुकूल -पर्यटन और वन्जीव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘फुटबॉल के क्षेत्र में आईएसएल असम में काफी सफल रहा है। हम राज्य में वैश्विक स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए असम सरकार के साथ मिलकर उच्च गुणवत्तायुक्त फुटबॉल अकादमी बनाने का निर्णय लिया है।’’

उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले पांच साल में पांच हजार करोड़ रुपए निवेश कर राज्य का सबसे बड़ा निजी निवेशक बन गया है। कंपनी की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो के पास राज्य में अभी 30 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं तथा इसका लक्ष्य आने वाले महीनों में इनका दायरा कई गुना बढ़ाने का है।

अंबानी ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब देश लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *