कारोबार

जियो ने फिर लाया जबरदस्त ऑफर, इस तरह दे रहा है 200 पर्सेंट का कैशबैक

reliance jio offering 200 percent cashback on recharges

नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक और बंपर ऑफर पेश किया है। नए प्लान को देखकर लगता है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में अभी प्राइस वार खत्म होने वाला नहीं है। जियो ने जब से टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री की है, तब से अन्य कंपनियां भी लगातार नए- नए ऑफर पेश कर रही हैं। इस सबके बीच फायदा ग्राहकों का ही हो रहा है। अब रिलायंस जियो ने ‘गेट अप टू 200 पर्सेंट कैशबैक’ ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत जियो यूजर को 799 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस प्लान को फायदा आप 15 फरवरी तक उठा सकते हैं।

ये है ऑफर – 

इस ऑफर के तहत अगर जियो यूजर्स 398 रुपये या उससे ज्यादा का रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें 799 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। 398 रुपये का रीचार्ज यदि यूजर्स MyJio एप या Jio.com से कराते हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत यानी 400 का इंस्टेंट कैशबैक MyJio के ‘My vouchers’ सेक्शन में मिलेगा। यह 400 रुपये का कैशबैक 50-50 रुपये के आठ वाउचर के रुप में मिलेगा।

इस तरह मिलेगा फायदा 

इस वाउचर को कंपनी के किसी भी 300 रुपये से मंहगे प्लान के रिचार्ज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह इन आठ वाउचर को ग्राहक आठ बार रिचार्ज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे साथ ही यूजर्स 91 रुपये या उससे ऊपर के एड-ऑन रिचार्ज के लिए भी ये वाउचर इस्तेमाल कर सकते हैं।

अमेजन पर 50 रुपए का कैशबैक 

अमेजन पर रिचार्ज कराने पर यूजर को कम से कम 50 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। ये कैशबैक आपके अमेजन वॉलेट में आएगा। 50 रुपए का यूज ऑनलाइन शॉपिंग या फिर फोन रिचार्ज कराने में भी कर सकते हैं। इस ऑफर का फायदा 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच में दिया जाएगा। साथ ही, इस ऑफर का फायदा नए और पुराने दोनों कस्टमर को दिया जाएगा। अमेजन ने जियो के साथ एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, एयरसेल और टाटा डोकोमो के साथ पार्टनरशिप की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *