नई दिल्ली : फ्रांस की ऑटो मेकर कंपनी रेनो भारत में अपनी लो-बजट कार क्विड को सुपरहीरो एडिशन में पेश करने वाली है। कंपनी अपनी इस कार को 5 फरवरी 2018 को लांच करेगी।
कंपनी ने अपनी इस नई कार के बारे में ट्वीट कर बताया है कि क्विड ‘कैप्टन अमरीका’ और ‘आयरन मैन’ थीम कार लांच करेगी। वहीं कंपनी के इस ट्वीट में दो कारों की फोटो दिखाई दे रही है और बैकग्राउंड में सुपरहीरो आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका की छवि साफ दिखाई दे रही है।
वहीं सुपरहीरो एडिशन में रेनॉ क्विड के इंजन में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। अपडेटेड क्विड में भी 0.8-लीटर का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 67 bhp की पावर और 72 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
इसके अलावा कंपनी ने इस कार में 1.0-लीटर का इंजन भी दिया है जो 67 bhp की पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस करने के साथ ही कंपनी ने इसे एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया है।
आपको बता दें कि, डस्टर के बाद क्विड रेनो की सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है और ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इसमें कई बार अपडेट किये हैं। क्विड को पावर देने के लिए के इसमें 800cc और 1000cc का इंजन दिया है, ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब गाड़ी का चुनाव कर सकते हैं। रेनो क्विड का मुकाबला डैटसन रेडी-गो, हुंडई eon और ऑल्टो K10 से होगा। ये तीनो गाड़ियां 800cc और 1000cc पेट्रोल इंजन में उपलब्ध हैं।