नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश किया। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में जितनी कटौती की उस पर उतना ही रोड सेस लगा दिया। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की संभावना खत्म हो गई है।
बजट 2018 पेश किए जाने के बाद जो लोग खुश थे कि पेट्रोल डीजल पर 2% एक्साइज ड्यूटी घटा दिए जाने के बाद पेट्रोल भी दो रुपए सस्ता हो गया है तो उनके लिए बुरी खबर है। वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा है कि पेट्रोल डीजल पर एक्साइज दो रुपए घटा दिए गए हैं और इसे सेस में बदल दिया गया है। हमने सिर्फ यही बदलाव किया है। यही वजह है कि वास्तव में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
उनके अनुसार पेट्रोल डीजल के दाम जस के तस रहेंगे। ग्राहकों पर एक्साइज ड्यूटी घटने का कोई लाभ नहीं होगा। यानी सरकार ने एक तरफ तो एक्साइज ड्यूटी घटाई लेकिन दूसरी तरफ उतना ही सेस लगा दिया जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम जस के तस रहेंगे।
क्या है पूरा मामला
बेसिक एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए की कमी की गई और 6 रुपए की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी को खत्म किया गया लेकिन दूसरी तरफ 8 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रोड सेस लगा दिया गया।
आइओसी की वेबसाइट के मुताबिक 1 फरवरी 2018 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 73.05 रुपए रहे जो कि 31 जनवरी 2018 को 72.92 रुपए थे।
आपको बता दें कि विभिन्न राज्यों में लगने वाले टैक्स और डायनैमिक प्राइजिंग के चलते कीमतों राज्यवार अलग अलग होती हैं।
जानकारी के लिए बता दें, कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के महंगे होने और भारतीय रुपये में आई कमजोरी के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी।