नई दिल्ली : दोपहिया वाहन कंपनी सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी महंगी और लग्जरी आइकॉनिक सुपरबाइक हायाबूसा(GSX1300R) का नया 2018 एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को दो नए कलर वेरिएंट (लाल/सफेद और ब्लैक) के साथ उतारा है। कीमत की बात करें दिल्ली एक्सशोरूम में इसकी कीमत 13.88 लाख रुपए है।
जानकारी के लिए आपको बता दें भारतीय बाजार में सुजुकी हायाबूसा बाइक की जबदस्त फैन फॉलोइंग है। कंपनी ने इस बाइक को आॅटो एक्सपो 2018 में भी शोकेस करेगी। इस शो में सुजुकी कुछ अन्य प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च करेगी। इंजन और पॉवर की बात करें तो इस नई सुपरबाइक में सुजुकी ने 1340सीसी का इनलाइन 4 सिलिंडर इंजन लगाया है, जो कि 197पीएस का पावर और 154 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर भी दिया गया है।
इस बाइक को तैयार करने में ऐल्युमिनियम अलॉय फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है जो कि इसका वजन कम करने में सहायक है। इस मोटरसाइकल में वाइब्रेशन को कम करने के लिए स्टीयरिंग डैम्पर दिया गया है। इसमें स्पॉर्टी थ्री स्पोक ऐल्युमिनियम अलॉय वील्ज हैं। फ्रंट वील में Disc ब्रेक को ब्रेम्बो से लैस किया गया है। पिछले पहिए में भी 260एमएम का Disc ब्रेक दिया गया है।
सुरक्षा के लिहाज से सुजुकी हायाबूसा बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस यानी ऐंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)दिया गया है। भारत में हायाबूसा की हाई पॉप्युलैरिटी को देखते हुए सुजुकी ने इसे यहां उतारा है। यह सुजुकी की पहली ऐसी हायाबूसा है जो कि मेड इन इंडिया है। भारत में इस बाइक का मुकाबला Kawasaki Ninja ZX-14R बाइक से होगा।