नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कोहली ने शतकीय पारी खेलकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। कोहली वनडे अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बताैर कप्तान शतक लगाने के मामले में जयसूर्या से आगे निकल गए हैं। जयसूर्या ने बताैर कप्तान 10 शतक लगाए थे, वहीं कोहली अभी तक 11 शतक लगा चुके हैं आैर उन्होंने साैरव गांगुली की बराबरी कर ली है।
कोहली कप्तान के तौर पर अबतक कुल 11 शतक लगा चुके हैं जबकि गांगुली ने 146 मैचों में 11 शतक लगाया। वहीं कोहली ने यह आंकड़ा महज 44 मैचों में ही पूरा कर लिया। इनके अलावा साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स बताैर कप्तान 13 शतक आैर रिकी पोंटिंग इस मामले में सबसे ज्यादा 22 शतक लगा चुके हैं।
वहीँ, कप्तान के तौर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने 6-6 शतक लगाए हैं।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 268 रन बाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इसे 45.4 ओवर में चार विकेट खोकर इसे पूरा कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
अफ्रीका के खिलाफ दूसरी बड़ी साझेदारी
कप्तान कोहली आैर अजिंक्या रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी हुई, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके पहले 2001 में जोहानसवर्ग स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर आैर साैरव गांगुली के बीच पहले विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी हुई थी।