breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

बजट को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

budget-2018

नई दिल्ली : आज साल 2018-19 का बजट लोकसभा में पेश हो चुका है। जहां कई राजनीतिज्ञों की राय में ये बजट आम आदमी पर कड़ी मार डालने वाला है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बजट 2018 देश के सभी वर्गों के लिए उनके उम्मीदें पूरी करने वाला बजट साबित हुआ है।

गरीब मध्य वर्ग की चिंता दूर करने वाली हेल्थ योजना का मुख्य रूप से उल्लेख किया है। 700 से भी ज्यादा जिलों में 22 हजार ग्रामीण व्यापार केंद्रो के विकास पर ध्यान दिया जाएगा जिनसे रोजगार और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। मछली पालन करने वालों के लिए भी लोन की व्यवस्था इस बजट में की गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत गांवों में लोगों का जीवन स्तर सुधारा जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि आम बजट गरीब और मध्य वर्ग की चिंता दूर करने वाला बजट है और देश के विकास को बढ़ाने वाला बजट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनके साथ बजट तैयार करने वाली टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ये बजट हर भारतीय की आशा, आकांक्षा पर खरा उतरा है और इसके लिए उन्होंने उनका अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *