मनोरंजन

इस फिल्म से चीन में छा गए आमिर खान, दोहराई अपनी ही फिल्म की सफलता

aamir khan film secret superstar

मुंबई : आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ के सिर्फ़ आठ दिनों में 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन हासिल कर लिया है। आमिर खान प्रोडक्शन की इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर ‘दंगल’ के बाद दोबारा वैसा ही दम दिखाया है।

फिल्म ने वहां आठवें दिन यानि दूसरे हफ़्ते के पहले दिन शुक्रवार को 4.83 मिलियन डॉलर यानि 34 करोड़ 33 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। चीन में अब फिल्म की कमाई 51.50 मिलियन डॉलर यानि 327 करोड़ 51 लाख रुपए हो गई है।

चार दिन में 200 करोड़ पार करने वाली अद्वैत चंदन निर्देशित और ज़ायरा वसीम स्टारर ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन में 6.89 मिलियन डॉलर की ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में भी करीब 175 करोड़ रुपए कमा लिए थे। चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर सीक्रेट सुपरस्टार जिस तेज़ी से कलेक्शन बटोर रही है उससे शनिवार और रविवार बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर इन दो दिनों में आंकड़ा 400 करोड़ रुपए पहुंच जाय तो ताज्जुब नहीं होना चाहिए।

‘सीक्रेट सुपरस्टार’, एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने भीतर के गायकी के हुनर को दुनिया के सामने लाना चाहती है, लेकिन उसके पिता, समाज के डर से उसे ऐसा करने से रोकते हैं। बाद में वो इंटरनेट पर वीडियो डाल कर फेमस हो जाती है। आमिर खान ने इस फिल्म में शक्ति कुमार नाम के सिंगर का रोल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *