नई दिल्ली : अब आपको बिटकॉइन के विज्ञापन फेसबुक पर देखने को नहीं मिलेंगे। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने किसी भी प्रकार के क्रिप्टोकरंसी, इनिशल कॉइन ऑफरिंग्स (आईसीओ) और बाइनरी ऑप्शंस के ट्रेडिंग के विज्ञापनों को अपने प्लैटफॉर्म पर बैन कर दिया है। इ्सके अलावा आप कंपनी के अन्य ऐप्स जैसे मेसेंजर, ऑडियंस नेटवर्क और इंस्टाग्राम पर भी आपको किसी भी प्रकार के क्रिप्टोकरंसी का विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा।
मंगलवार को एक बयान जारी कर कंपनी ने कहा, ‘हमारी नई पॉलिसी के तहत वैसे फाइनैंशल प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज जो लगातार भ्रामक जानकारियां देते हैं उन्हें बैन कर दिया गया है।’ कंपनी ने आगे कहा, ‘हम चाहते हैं कि यूजर्स फेसबुक के विज्ञापन के द्वारा किसी भी धोखाधड़ी या घोटाले के डर के बिना नए प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज के बारे में जान पाएं।’
कंपनी के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर रॉब लेदर्न ने कहा, ‘कई कंपनियां ऐसी हैं जो बाइनरी ऑप्शंस और क्रिप्टोकरंसीज का भ्रामक विज्ञापन कर रहीं हैं। हम जल्द ही फेसबुक पर नई पॉलिसी को लागू करेंगे।’
आपको बता दें कि फेसबुक ने अपने यूजर्स से वैसे कॉन्टेंट्स को रिपोर्ट करने को कहा है जो कंपनी के ऐडवर्टाइजिंग पॉलिसी के खिलाफ हैं।