nitish kumar supports one nation one election

‘एक देश, एक चुनाव’ पर सीएम नीतीश कुमार ने कही ये बड़ी बात

breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें बिहार राज्य की खबरें

पटना : देश में ‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर छिड़ी बहस में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कूद गए हैं। नीतीश कुमार ने इसका समर्थन किया है। उनका कहना है कि यह एक काफी अच्छा आइडिया है, क्योंकि बार-बार चुनाव होने से लोग इसी में फंसे रहते हैं।

बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में इस बात का जिक्र किये थे। जिसके बाद इस पर चर्चा तेज हुई है।

नीतीश कुमार ने कहा कि अभी के समय में कभी मध्यावधि चुनाव होते हैं, तो कभी कोई और तरह के चुनाव चलते रहते हैं। मैं शुरू से इस बात को कह रहा हूं कि अगर ऐसा होता है तो अच्छा होगा। नीतीश ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी पार्टियों से सहमति बनानी होगी, जो तत्काल संभव नहीं लगता है। पर बातचीत तो शुरू होनी चाहिए।

गौरतलब है कि हाल ही में हुई भारतीय जनता पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं से देश में इसके लिए माहौल बनाने को कहा था। पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराए जाने की योजना पर देशभर में लोगों को जागरुक कराएं।

बता दें कि, एक देश-एक चुनाव के तहत पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *