मनोरंजन

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने शाहरुख खान के खिलाफ की ये बड़ी कार्रवाई

it department sealed shah rukh khan

मुंबई : बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने उनका अलीबाग वाला फार्म हाउस सील कर दिया है। यह कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के तहत की गई है।

इस मामले में शाहरुख को नोटिस भेजा गया है। शाहरुख को 90 दिन यानी तीन महीने के अंदर जवाब देना होगा। एक बड़े अधिकारी के अनुसार, यह नोटिस इस एक्ट के सेक्शन 24 के तहत भेजा गया।

शाहरुख पर आरोप है कि उन्‍होंने खेती वाली जमीन पर फार्म हाउस बनाया है, जो महाराष्‍ट्र सरकार के खिलाफ है। 20 हजार वर्ग मीटर पर फैले शाहरुख के इस फार्म हाउस की कीमत 14.67 करोड़ बताई जा रही है। खबरों के अनुसार शाहरुख ने यह जमीन खेती करने के लिए खरीदी थी।

जांच में सामने आया कि यह लेनदेन पीबीटी अधिनियम की धारा 2 (9) के हिसाब से बेनामी लेनदेन के तहत आता है। इसमें शाहरुख के मदद के लिए देजा वू फार्म्‍स ने बेनामी खरीददार का काम किया था। अब इस मामले में किंग खान मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं।

शाहरुख का यह फार्म हाउस अक्‍सर सुर्खियों में रहता है। वे अक्‍सर पार्टीज के लिए वहां जाते हैं। वे अपने बर्थडे पर भी अलीबाग जरूर जाते हैं।  पिछले साल किंग खान ने यहां अपने बर्थ डे में पूरे बॉलिवुड को बुलाया था।

शाहरुख की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट और आईपीएल फ्रैंचाइज केकेआर सीईओ को यह नोटिस 24 जनवरी को ही भेज दिया गया था, लेकिन उनकी तरफ से फिलहाल किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *