मुंबई : नवी मुंबई में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 साल के एक लड़के ने ऐसा कारनामा किया है, जिसे क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। दरअसल, इस लड़के का नाम तनिष्क गावटे है। तनिष्क ने खेले गए लोकल टूर्नामेंट में नाबाद 1045 रन बनाये। हालांकि यह दावा उनके कोच ने किया है।
गौरतलब है कि तनिष्क के कोच मनीष ने बताया कि उसने सोमवार को अपनी पारी शुरू की थी और मंगलवार तक खेलता रहा। कोपारखैरने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा दिखाई। वो लगातार दो दिन खेलते रहे। उनके कोच मनीष ने दावा किया है कि इस ग्राउंड में लेग साइड की बाउंड्री 60-65 यार्ड्स जबकि ऑफ साइड बाउंड्री 50 यार्ड्स की है। इस दौरान तनिष्क ने नाबाद पारी में 149 चौके और 67 छक्के जड़े।
तनिष्क के कोच ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल और खुद मनीष ने किया था। हालांकि, इस संबंध में मुंबई क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नवी मुंबई शील्ड अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट को उसकी तरफ से मान्यता नहीं दी गई है। कोच ने दावा किया है कि इस मैच में लेदर की बॉल का इस्तेमाल किया गया था।