दुनिया

कचरा समझकर 12 लाख रुपये गलती से एक शख्स ने फेंक दिए कूड़े में, फिर जो हुआ वह…

12 lakh rupees in garbage

बीजिंग : अंजाने में इंसान से कभी भी किसी तरह की गलती हो जाती है। ऐसी कुछ गलतियां हम भूल जाते, लेकिन कई बार ये गलतियां भुलाने लायक नहीं होती। चीन में रहने वाले एक शख्स ने अंजाने में ऐसी गलती कर दी जो उसे उम्रभर याद रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस शख्स ने गलती से कचरे के डिब्बे में लाखों रुपये फेंक दिए।

इस तरह कचरा पेटी में फेंक दिए लाखों 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक चीन के लियाओनिंग प्रांत में रहने वाला एक शख्स वैंग एक दिन सुबह घर से 124000 युआन (लगभग 12 लाख रुपये) लेकर निकला। उसके हाथ में दो बैग थे जिसमें से एक में पैसे थे और दूसरे में कचरा। उसने गलती से पैसे वाला बैग डस्टबिन में फेंक दिया और कचरे वाला बैग लेकर निकल गया।

पड़ोसी की मदद से मिल गए पैसे 

जब बैंक पहुंचने के बाद वैंग को इस बात का एहसास हुआ तो उसके पसीने छूट गए। वो दौड़कर डस्टबिन के पास गया लेकिन बैग नहीं मिला। उसने पुलिस का खबर की जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के चेक किया। कोई सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने एड डाल दिया।
पुलिस का एड पढ़कर एक महिला वैंग का बैग लेकर आई जिसमें पूरे पैसे थे। ये महिला उसके पड़ोस में रहती थी। महिला ने बताया, ‘मुझे जब ये बैग मिला तो मैं ढंग से सो नहीं पाई थी क्योंकि इसमें इतने पैसे थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *