breaking news ख़बर बिहार राज्य की खबरें

आरजेडी के जनरल सेक्रटरी ने दिया इस्तीफा, तेजस्वी के नेतृत्व से हुए नाराज

rjd general secretary ashok sinha resigns from party

पटना : चारा घोटाला में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद अब उनकी पार्टी में भी संकट के बादल छाने लगे हैं। पार्टी के जनरल सेक्रटरी अशोक सिन्हा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे की वजह में अशोक सिन्हा ने साफ किया कि वह लालू की जगह पार्टी की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव की कार्यशैली से नाखुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘ मौजूदा समय में आरजेडी अप्रासंगिक हो गई है इसलिए बेहतर है कि समय बर्बाद करने की जगह पार्टी छोड़ दी जाए। तेजस्वी यादव लालू जी की तरह पार्टी का नेतृत्व नहीं कर सकते।’ 

पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में सजा होने के बाद उनकी गैरमौजूदगी में आरजेडी की बागडोर उनके पुत्र और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सौंप दी गई थी। इसके बाद से ही उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी के आंतरिक कलह को खत्म करना माना जा रहा था, लेकिन जनरल सेक्रटरी के इस्तीफे के साथ उन्हें पहला झटका मिला है।

पार्टी के अंदरखाने में उपजी कलह को खत्म करने के साथ ही तेजस्वी के सामने बिहार में पार्टी के परंपरागत वोट को भी साथ बनाए रखने की भी चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *