कारोबार

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में ला रहा है ये नई सर्विस, फ्री में बढ़ाएगा आपका पैसा

amazon payment bank

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन जल्द भारत में बैंकिंग सर्विसेस शुरू कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग की इस विशाल कंपनी ने इस दिशा में पहला कदम बढ़ा चुकी है और माना जा रहा है कि अगले साल से इसकी शुरुआत भारत और मैक्सिको में की जा सकती है। अमेजन पेमेंट बैंक खोल सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमेजन भारत में पेमेंट बैंक के लिए आवदेन कर सकती है। इस सर्विस के जरिए आपको अकाउंट में पैसा रखने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। साथ ही, उस पर आपको बैंक के जैसे ब्याज भी मिलेगा। हालांकि, आपको बता दें कि अभी तक अमेजन की तरफ से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं हुई है।

अमेजन अमेरिका में बड़े पैमाने पर परंपरागत बैंकिग सर्विस तो नहीं देता, लेकिन अमेरिका के फाइनेंशियल सिस्टम पर इसका प्रभाव जरूर है। 3.3 करोड़ से अधिक लोग कंपनी का पेमेंट सिस्टम इस्तेमाल करते हैं। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक इसने 2011 से अब तक अपने प्लेटफॉर्म से जुड़े छोटे कारोबारियों को 3 अरब डॉलर से अधिक कर्ज दिया है। पिछले साल कंपनी ने अमेजन कैश की शुरुआत की, जिसके जरिए यूजर्स अपने अमेजन अकाउंट में फंड लोड कर सकते हैं।

फाइनेंस इंडस्ट्री इस बात से आशंकित है कि अमेजन और दूसरी टेक्नॉलजी कंपनियां उनके क्षेत्र में घुसपैठ कर रही हैं। अमेरिका में राष्ट्रीय बैंकों के रेग्युलेटर के पूर्व कार्यकारी प्रमुख केथ नोरिका ने पिछले साल कहा था कि कॉमर्स और बैंकिंग में बंटवारे पर एक बार फिर विचार करने की जरूरत है। इन्फोसिस के एक सर्वे के मुताबिक आधे बैंक और क्रेडिट यूनियन बड़ी टेक कंपनियों को अपने लिए खतरा मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *