breaking news ख़बर बिहार राज्य की खबरें स्पोर्ट्स

ईशान किशन के बाद IPL में बिहार के इस लाल का भी दिखेगा कमाल

samastipur boy anukul sold in 20 lakhs bid of ipl

पटना : पटना के ईशान किशन के बाद समस्तीपुर के अनुकूल राय का भी आईपीएल में जलवा दिखेगा। मुंबई इंडियंस ने अनुकूल की 20 लाख की बोली लगायी है। आईपीएल में 20 लाख रुपये की बोली लगने की सूचना पर समस्तीपुर के लोग झूम उठे।

अनुकूल के पिता सुधाकर राय ने कहा कि आईपीएल में सलेक्शन परिवार के लिए खुशी की बात है। फिलहाल अनुकूल की शुरूआत है और आगे वो और भी बढ़िया प्रदर्शन करेगा।

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा गांव निवासी सुधाकर प्रसाद राय और रंजू देवी के पुत्र अनुकूल का हाल में अंडर- 19 वर्ल्ड कप क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन रहा था।

अनुकूल के शुरूआती कोच ब्रेजेश झा ने कहा कि आईपीएल के दौरान हो रहे ऑक्शन के दौरान एक पल आया कि पूरा निराश हो गया लेकिन कुछ देर बाद जब खबर मिली की अनुकूल को मुम्बई इंडियंस की टीम में उसके वेस प्राइस 20 लाख में खरीदे जाने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बताते चलें कि अनुकूल समस्तीपुर के पटेल मैदान में अपने शुरुआती क्रिकेट की शुरुआत की है। RICC क्रिकेट टीम से अपने खेल की शुरुआत की और लगातार क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ता गया जिसकी प्रतिभा को देख पिता सुधाकर राय ने बेहतर प्रशिक्षण के लिए जमशेदपुर के एक क्रिकेट क्लब में दाखिला करवाया जिसके बाद अनुकूल अपने मेहनत के दम पर आगे बढ़ता रहा।

अनुकूल के इस सफलता के पीछे पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का भी बहुत बड़ा योगदान है। द्रविड़ के मार्गदर्शन में अनुकूल के खेल में काफी निखाड़ आया।

अनुकूल फिलहाल अंडर-19 वर्ल्ड क्रिकेट टीम के सदस्य हैं और कुल 4 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। समस्तीपुर पब्लिक स्कूल एवं डीएवी में पढ़ाई करने वाले अनुकूल ने जिले की चैंपियन क्रिकेट टीम से खेल की शुरुआत की थी। समस्तीपुर के युवाओं के लिए अनुकूल राय मॉडल बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *