कारोबार

एयरटेल के अमेजन प्राइम ऑफर को जियो ने दिया टक्कर, यूजर की होगी बल्ले-बल्ले

jio users to get eros content on phones

नई दिल्ली : जियो शुरू से ही अपने यूसर्ज को ढ़ेरों फायदे दे रही है। कंपनी ने अब तक अपने यूजर्स के लिए कई ऑफर पेश किए हैं और अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और सरप्राइज लेकर आ गई है। जियो ने हाल ही में फिल्म निर्माता कंपनी इरोज इंटरनेशनल के साथ अपने करार को रिन्यू कर दिया है।

जियो और इरोज इंटरनेशनल के इस कॉन्ट्रेक्ट के बाद यूजर्स फ्री में बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही कई विदेशी फिल्में, जिनकी कई भाषाओं में सबटाइटल होंगे का मजा ले सकेंगे।

बता दें कि टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने भी 1 साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप फ्री देने का ऐलान किया था। एयरटेल के अमेजन प्राइम मेंबरशिप का जवाब माना जा रहे इस ऑफर में यूजर्स अनलिमिटेड मूवी का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा इसमें म्यूजिक वीडियो प्लेलिस्ट, रीजनल लैंग्वेज फिल्टर्स, वीडियो प्रोग्रेशन जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

क्या है एयरटेल का अमेजन प्राइम ऑफर 

एयरटेल ने अपने यूजर्स को ऐसे ही अमेजन प्राइम वीडियो का एक साल का फ्री में सब्सक्रिप्शन पाने का ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के मुताबिक एयरटेल यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो के जरिए एक साल तक फ्री में मूवी और वीडियो देख सकते हैं। बता दें कि सामान्यत: अमेजन मेंबरशिप के लिए अमेजन कस्टमर्स को करीब 999 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *