लाइफस्टाइल सेक्स & रिलेशनशिप

शादी के बाद इसलिए लड़कियों का बढ़ने लगता है वजन, शारीरिक संबंध नहीं है कारण 

why people become fatty after marriage

नई दिल्ली : शादी के बाद कई बार लोगों का वजन बढ़ जाता है, ज्यादातर लोगों का मानना है कि वजन बढ़ने के पीछे का कारण शारीरिक संबंध बनाना होता है, लेकिन इसके पीछे की हकीकत कुछ और ही है। आज हम आपको इसके पीछे की वजह से रू-ब-रू कराएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि शादी के बाद वजन का बढ़ना एक अच्छा संकेत भी माना गया है।

ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि शादी के बाद शारीरिक संबंध बनाने से वजन बढ़ता है क्योंकि संबंध बनाने से महिलाओं के शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं, हालांकि अभी तक दुनिया के किसी भी कोने में ऐसी कोई रिसर्च सामने नहीं आई जिसमें इस बात की पुष्टि की गई हो। हर महिला की यही चाहत रहती है कि वह अपनी शादी में स्लिम और खूबसूरत दिखाई दे, यही कारण है कि शादी की समय पास आने से पहले ही वह अपना वजन कम करने की मशक्कत करने लगती हैं। कुछ महिलाएं जिम जाकर एक्सरसाइज करती हैं तो कुछ महिलाएं डायटिंग करती हैं।

शादी होते ही महिलाएं अपने शादीशुदा जीवन में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि वह खुद पर ध्यान ही नहीं दे पाती। लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण भी तेजी से उनका वजन बढ़ने लगता है। शादी के बाद वजन बढ़ने का एक और कारण ये भी है कि शादी के बाद शादीशुदा कपल रिश्तेदारों के घर खाने पर जाने की परंपरा है जो कि सदियों से चली आ रही है। इसी परंपरा को निभाने के चक्कर में खान-पान की आदत में बदलाव आता है, जिस वजह से वजन बढ़ जाता है।

गौरतलब है कि 2013 में ‘हेल्थ साइकोलॉजी आर्टिकल’ में इस बात का जिक्र किया गया था कि जिन कपल को एक दूसरे से ज्यादा प्यार की भावना, सुरक्षा और खुशी का एहसास होता है उन लोगों का वजन तेजी से बढ़ जाता है। लोगों की ऐसी धारण है कि शादी के बाद केवल महिलाओं का ही वजन बढ़ता है लेकिन ऐसा कतई नहीं है। शादी के बाद जिस तेजी से महिलाओं का वजन बढ़ता है उससे ज्यादा तेजी से पुरुषों का वजन बढ़ता है और ये बात एक स्टडी में भी साबित हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *