breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें मनोरंजन

पद्मावत विवाद ने लिया नया मोड़, 25 जनवरी को भारत बंद करेगी करण्‍ाी सेना

padmavat release

जयपुर : पद्मावत के विरोध में करणी सेना पीछे हटने को तैयार नहीं है। करणी सेना की ओर से 25 जनवरी को भारत बंद करने का एलान किया गया है। वहीं करणी सेना थिएटर मालिकों को भी फिल्‍म न दिखाने की धमकी दे रही है। दूसरी ओर पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी को फिल्‍म देखने के लिए आमंत्रित किया है।

जयपुर में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में कालवी ने बताया कि भंसाली ने फिल्‍म देखने के लिए बुलाया है और वे फिल्‍म देखने के लिए तैयार भी हैं, लेकिन उनकी शर्त ये है कि उनकी राय मानी जाए। कालवी ने कहा कि यह फिल्‍म कमेटी के उन लोगों को भी दिखाई जाए, जिनको पहले नहीं दिखाई गई है। गौरतलब है कि करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र कालवी की सिनेमा मालिकों को धमकी दी है, ‘वे तय करें कि किसके साथ दिवाली मनाएंगे, या फिर …।’

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत के निर्माताओं की ओर से डाली गई याचिका में फैसला दिया था कि पद्मावत फिल्‍म को किसी भी राज्‍य में बैन नहीं किया जाएगा। यह फिल्‍म हर राज्‍य में दिखाई जाएगी। इसके बावजूद करणी सेना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा।

इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने ‘पद्मावत’ की 25 जनवरी को देशभर में रिलीज का रास्ता साफ किया था। अदालत ने भाजपा शासित चार राज्यों द्वारा इस विवादित फिल्म के प्रदर्शन पर लगाई गई रोक हटा दी थी। इस फिल्म को लेकर राजपूत और दक्षिणपंथी संगठनों ने हिंसक प्रदर्शन किया था। इस फिल्म की कहानी 13वीं सदी में महाराजा रतन सिंह एवं मेवाड़ की उनकी सेना और दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *