breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें बिहार राज्य की खबरें

इस मंदिर को बम से दहलाने की साजिश नाकाम, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध

bombs recovered in mahabodhi temple in bodhgaya

गया : बिहार के गया जिले के महाबोधि मंदिर को दहलाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। मंदिर परिसर से पुलिस को दो जिंदा बम मिले है जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया है। पुलिस जांच में तीन संदिग्धों को भी सीसीटीवी में देखा गया है। शाम साढ़े चार बजे ये तीनों संदिग्ध मंदिर में प्रवेश करते देखे गए। इन तीनों में दो भारतीय और एक नेपाली शामिल हैं।

दोनों बरामद बमों को निष्क्रिय करने के लिए पास के फल्गू नदी के तरफ ले जाया गया है। घटना को देखते हुए पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से अपने कब्जे में लिया है। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। जिसके बाद बम को वहां से हटा लिया गया। एक बम गेट नंबर चार के पास बरामद किया गया जबकि दूसरा बम वहां से 50 मीटर की दूरी पर थी।

आपको बात दें कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा इस समय बोधगया में ही मौजूद हैं। दलाई लामा दो जनवरी से शुरु महाबोधि मंदिर में हो रहे विशेष पूजा-अर्चना में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

साल 2013 में महाबोधि मंदिर में सीरिलय बम ब्लॉस्ट हुए थे। इस दौरान दो लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद मंदिर को सीआईएसएफ की सुरक्षा के हवाले कर दिया गया था।

घटना को लेकर अभी तक पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि उसमें अमोनियम नाइट्रेट समेत दूसरे विस्फोटक और तार लगे हैं। मगध रेंज के डीआईजी और गया की एसएसपी गरिमा मल्लिक मौके पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *