मनोरंजन

इस फिल्म को बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड से मिला ‘A’ सर्टिफिकेट

film nude gets a certificate without any cut

मुंबई : अगर आपको गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया याद हो, तो ये भी याद होगा कि कुछ फिल्मों को यहां दिखाने से ड्रॉप कर दिया गया था। इन्हीं में से एक फिल्म थी ‘न्यूड’। अब सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म के निर्देशक रवि जाधव ने ट्वीट करते हुए इस पर खुशी जाहिर की है।

उन्होंने लिखा है, ‘हमारी फिल्म न्यूड को बिना किसी कट के ‘सर्टिफिकेट’ मिला है। सीबीएफसी की स्पेशल जूरी टीम की हेड विद्या बालन है ने हमें स्टैंडिंग ओवेशन दिया है! सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद।’

बता दें कि, यह फिल्म मुंबई में न्यूड मॉडल के तौर पर काम करने वाली महिला के संघर्ष की कहानी है। फिल्म को बीते साल नवंबर में गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल से बाहर कर दिया गया था।

इस फिल्म के साथ मलयालम फिल्म एस दुर्गा को भी बाहर कर दिया गया था जिसकी वजह से काफी विरोध हुआ था। इसके विरोध में फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में शामिल सुजॉय घोष समेत कई फिल्ममेकर्स ने फेस्टिवल का विरोध किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *