breaking news दुनिया

ट्रम्प ने की ‘फेक न्‍यूज’ अवॉर्ड की घोषणा, ‘न्‍यूयार्क टाइम्‍स’ शीर्ष पर

donald trumps so called fake news award list out

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहुप्रचारित ‘फेक न्‍यूज’ अवॉर्ड की घोषणा कर दी है। यह तथाकथित अवॉर्ड उन्‍होंने मुख्यधारा की मीडिया को ‘बेईमानी’ और ‘खराब रिपोर्टिंग’ के लिए दिया है। उन्‍होंने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को इस मामले में शीर्ष पर रखा है और उसे ‘फेक न्यूज’ अवार्ड का विजेता घोषित किया है।

ट्रंप ने यह अनोखा पुरस्कार ‘एबीसी न्यूज’, ‘सीएनएन’, ‘टाइम’ और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को भी दिया है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने बुधवार को ट्वीट कर ‘फेक न्‍यूज’ अवॉर्ड की घोषणा की।

‘फेक न्‍यूज’ अवॉर्ड विजेताओं की सूची GOP डॉट कॉम वेबसाइट पर जारी की गई थी, जो इस घोषणा के साथ ही ठप हो गई। इस वेबसाइट में कहा गया, ‘वर्ष 2017 पूर्वाग्रह से ग्रस्‍त, अनुचित समाचार कवरेज और यहां तक कि नकली समाचारों से भरा रहा। अध्ययनों में पाया गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में दिखाए गए 90 प्रतिशत समाचार नकारात्मक थे।’

इसके बाद ट्रंप ने एक अन्‍य ट्वीट में कहा कि कुछ ‘बेहद भ्रष्ट एवं झूठे’ समाचार कवरेज के बावजूद कई ऐसे पत्रकार हैं, जिनका वह सम्मान करते हैं।

ट्रंप ने 2 जनवरी को कहा था कि वह ‘बेईमानी और खराब रिपोर्टिंग’ के लिए मीडिया संस्थानों को पुरस्कार देंगे। बाद में उन्‍होंने इसकी घोषणा 17 जनवरी को करने की बात कही। उन्होंने ‘फेक न्यूज’ शब्द का इस्‍तेमाल पहली बार पिछले साल राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किया था।

उल्‍लेखनीय है कि ट्रंप अपने प्रशासन के खिलाफ आने वाली खबरों को पक्षपातपूर्ण करार देते हुए इनकी कवरेज की आलोचना करते रहे हैं। पिछले दिनों उन्‍होंने कहा था कि ‘फॉक्स न्यूज’ को छोड़कर मीडिया को ‘फेक न्यूज ट्रॉफी’ के लिए प्रतियोगिता करनी चाहिए। उन्‍हें इसके लिए स्‍पर्धा करनी चाहिए कि कौन सा नेटवर्क सबसे ज्यादा बेईमान व भ्रष्ट है और लोकप्रिय राष्ट्रपति के बारे में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर सकता है। वह सीएनएन, न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट को ‘फेक मीडिया’ बताते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *