मोटोरोला के इस लीक से ऐसा सामने आ रहा है कि Motorola Moto X5, Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play स्मार्टफोंस में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले और अपडेटेड हार्डवेयर होने वाले हैं।
हालाँकि अभी तक मोटोरोला अपनी 2018 में आने वाली लाइन-अप को लेकर खामोश है, लेकिन इनके बारे में अफवाहें आनी शुरू हो गई हैं। आपको बता दें कि अभी कल ही Moto E5 एक अपडेटेड एंट्री-लेवल स्मार्टफोन कंपनी के द्वारा एक रेंडर के रूप में लीक किया गया है। हालाँकि अब हमारे पास कंपनी के ओर भी डिवाइसों के बारे में जानकारी मौजूद है, Moto X5 और Moto G6 सीरीज को लेकर बहुत से लीक सामने आ गए हैं।
Moto X5, जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह Moto X4 की पीढ़ी का ही नया स्मार्टफोन होने वाला है, इस स्मार्टफोन को IFA 2017 में पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था। Moto X5 स्मार्टफोन में महज बेजल डिजाईन को ही नहीं रखा गया है, हालाँकि इसमें आपको iPhone X जैसा एक Notch भी नजर आ सकता है, और यही इस स्मार्टफोन को कुछ अलग बना सकता है। लीक इमेज में आप देख सकते हैं कि इसमें आपको एक बॉर्डर-लेस डिजाईन मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इसमें आपको एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नजर आ सकता है। अगर Droid Life की एक रिपोर्ट कर गौर करें तो इसके द्वारा इन प्रोडक्ट्स की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। जैसे Moto X5 स्मार्टफोन में एक 5.9-इंच की FHD+ 2160×1080 पिक्सेल की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले हो सकती है।
आपको बता दें कि Moto G6 स्मार्टफोन में एक ऑल-मेटल डिजाईन को हटाया जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक 5.7-इंच की FHD+ डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2160×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी जा सकती है।
यह स्मार्टफोन दो अलग अलग स्टोरेज और रैम वैरिएंट्स में लॉन्च किये जा सकते हैं, जैसे इन्हें 3GB और 4GB रैम के साथ 32GB और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ इसमें ड्यूल रियर कैमरा जो 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का एक कॉम्बिनेशन होने वाला है। इसके अलावा सेल्फी आदि के लिए स्मार्टफोन में एक 16-मेगापिक्सल का सेंसर होने वाला है।
वहीँ अगर मोटो G6 Plus स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 5.93-इंच की 2160×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली एक 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले मिलेगी। वहीँ इसमें 6GB की रैम के साथ आपको एक स्नेपड्रैगन 630 प्रोसेसर भी मिल सकता है। स्मार्टफोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है।
Motorola Moto G6 और G6 Plus स्मार्टफोंस में आपको फ्रंट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकते है। इसके साथ ही मोटो G6 और Moto G6 Plus में क्रमश: 3,000mAh और 3,200mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है।
इसके अलावा अंत में अगर Moto G6 Play स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इस रिपोर्ट में ऐसा सामने आया है कि इसमें एक 5.7-इंच की 720p रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है। इसके अलावा इसमें एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने वाला है। अगर हम मोटो G6 की कीमत की चर्चा करें तो इसे लगभग 240 डॉलर यानी लगभग Rs. 15,400 में लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा Moto G6 Plus स्मार्टफोन की कीमत लगभग 330 डॉलर यानी लगभग Rs. 21,000 हो सकती है।