दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच में भी करारी शिकस्त दी है और इसके साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर उसका कब्जा हो गया है. मैच के चौथे दिन आज दूसरी पारी में अफ्रीका द्वारा दिए गए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 151 रन पर ढेर हो गई. अफ्रीका की इस जीत की वजह उसके गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजी को एक बार फिर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर इस मैच के हवाले से भारतीय टीम और खासकर बल्लेबाजों की खूब आलोचना हुई है. कप्तान विराट कोहली के खिलाफ भी यहां कई प्रतिक्रियाएं आई हैं. ट्विटर हैंडल @Bees_Kut पर टिप्पणी है, ‘इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन बताता है कि सचिन बनना तो आसान है, लेकिन धोनी बनना नहीं.’
दक्षिण अफ्रीका की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 21 वर्षीय लुंगी नगीदी ने दूसरी पारी में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छह विकेट लिए और उनके इस जोरदार प्रदर्शन की चर्चा भी सोशल मीडिया पर है. हिंदी के हिसाब से उनका नाम मजेदार सा है और इसके जिक्र के साथ लोगों ने भारतीय टीम पर तंजभरे अंदाज में निशाना साधा है. संजीव बत्रा का ट्वीट है, ‘दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी ने आज भारतीय बल्लेबाजों को लुंगी डांस करवा दिया…’ शाहिद मस्तान की टिप्पणी है, ‘नाम – भारतीय बल्लेबाज. काम – अनजाने गेंदबाजों को प्रसिद्ध करना.’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की हार पर सोशल मीडिया में आई कुछ और प्रतिक्रियाएं और मीम्स :
एन | @imdhokla
भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा :
India tour of South Africa.#SAvIndpic.twitter.com/xjg0EkGjHS
— N (@imdhokla) January 17, 2018
राइटर ठाकुर | @IndianWriterV
ट्रंप और किम जोंग उन के टकराव को छोड़िए, दरअसल भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज को बेवजह सबसे ज्यादा भाव दिया गया था.
डॉ अबीहा | @Ahtweeted
पाकिस्तान को बधाई. दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर भारत को हराया.
साज | @SajwarShah
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा टेस्ट, पांचवां दिन :
South Africa vs India 2nd test day 5. pic.twitter.com/9XgFbDhVjU
— SAJ (@SajwarShah) January 17, 2018
जूमबडा | @zoomphatak
इस बीच बीसीसीआई ने नए प्रायोजक के साथ टीम इंडिया की नई जर्सी रिलीज की है. भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के अपने हालिया प्रदर्शन को इससे पूरी तरह जोड़ सकते हैं.
Meanwhile @BCCI has already released Team India’s new jersey with new and appropriate sponsor which players can relate after their recent performances in South Africa.#INDvSApic.twitter.com/ekVloiDjNs
— Zoombada… (@zoomphatak) January 17, 2018
सुभाशीष धर | @subhashish06
टीम इंडिया को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जिन लोगों को दक्षिण अफ्रीका में अपमान झेलना पड़ा है, वे बाद में महात्मा कहलाते हैं.
संजय बीसी | @BcSanjay
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी क्रम :
India batting line-up against South Africa. #INDvSL#SAvINDpic.twitter.com/RcsHFwz7Ie
— Sanjay bc (@BcSanjay) January 16, 2018
ऐसी तैसी डेमोक्रेसी | @AisiTaisiDemo
बायीं तरफ – भारतीय क्रिकेट टीम भारत में.
दायीं तरफ – भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका में.
Left: Indian cricket team in India
Right: Indian cricket team in South Africa pic.twitter.com/UYTqjqioeI
— Aisi Taisi Democracy (@AisiTaisiDemo) January 16, 2018
कूल एंड फनी | @CoolFunnyTweet
विराट कोहली अगले मैच में प्रदर्शन सुधारने के लिए घरेलू पिच को दक्षिण अफ्रीका ले जाते हुए :
Virat Kohli carrying home pitch to South Africa for better performance in next match pic.twitter.com/9WHvZovC61
— Cool & Funny (@CoolFunnyTweet) January 17, 2018
ब्लैंक | @Abhipz
विराट कोहली और रवि शास्त्री, नरेंद्र मोदी और अमित शाह नहीं जो सब जगह जीत ही जाएं.