breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुखोई-30 में भरी उड़ान, रच दी ये इतिहास 

defence minister

जोधपुर : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को पहली बार लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई की सवारी की। इसके साथ ही वे देश की पहली महिला रक्षा मंत्री बन गईं हैं जो इस फायटर जेट में सवार हुई हैं।

उड़ान पूरी करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि यह एक यादगार, गर्व से भरा और आंखे खोलने वाला अनुभव है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस उड़ान का मौका मिला। इसमें मुझे यह बता चला कि वास्तव में हमारे जाबांजों को कितनी प्रैक्टिस, अलर्टनेस और तेजी की जरूरत होती है ताकि वो किसी भी स्थिति से निपट सकें।

जानकारी के अनुसार सीतारमण का सुखोई में उड़ान भरने का कार्यक्रम पिछले साल दिसंबर में तय हुआ था लेकिन उन्हें हिमाचल प्रदेश चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री की चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शिमला जाना पड़ा था। जिसकी वजह से अब वे बुधवार को रूस में बने सुखोई की सवारी कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार सीतारमण ने वायुसैनिकों के लिए निर्धारित जी-सूट पहन और लगभग 30 मिनट तक आसमान में रहेंगी। बता दें कि सीतरमण लगातार सीमा पर सैनिकों के बीच जाकर उनका हौंसला बढ़ाती रहती हैं। इससे पहले वे पोकरण में टैंक की सवारी भी कर चुकी है।

कुछ दिनों पहले ही उन्होंने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य का दौरा और बाड़मेर में उत्तरलाई एयर बेस का दौरा किया था। रक्षा मंत्री बनने के बाद सबसे पहले सीतारमण ने जामनगर में भारतीय नौसेना बेस की यात्रा की थी। जहां उन्हें मिग 21 फाइटर प्लेन की जानकारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *