breaking news कारोबार ख़बर देश बड़ी ख़बरें

सावधान: इस छोटी सी गलती से हैक हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, SBI की चेतावनी

bank, online money transaction

नयी दिल्‍ली : देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने अपने ग्राहकों के लिए एक चेतावनी जारी की है। उसने कहा है कि आपकी छोटी सी गलती से हैकर आपके खाते में सेंध लगाने में कामयाब हो सकते है।

बैंक ने अपने 17 करोड़ डेबिट कार्ड होल्‍डर्स को इस चेतावनी के माध्‍यम से आगाह किया है और कहा है कि वे अपनी मां का सरनेम किसी के साथ शेयर करने से बचें। इसका कारण बैंक ने बताया कि जब उपभोक्ता अपने डेबिट कार्ड का पासवर्ड रीसेट करता है तो उससे सिक्युरिटी क्वेंचन में मां का सरनेम पूछा जाता है या पेट नेम पूछा जाता है।

बैंक ने कहा है कि ऐसे में यदि आप अपना पेट नेम या मां का सर नेम किसी के साथ शेयर करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है या यों कहें कि हैकर्स आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाने में कामयाब हो सकते हैं। आपको बता दें कि बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को जागरूक करने के लिए मैसेज के माध्‍यम से समय-समय पर चेतावनी दी जाती है। इन मैसेज में ग्राहकों से अपनी पर्सनल डिटेल किसी के साथ शेयर करने से मना किया जाता है।

कैसा हो आपका पॉसवर्ड 

बैंक की ओर से इंटरनेट बैंकिंग उपभोक्ता को आईडी और पासवर्ड को हमेशा गोपनीय रखने के लिए कहा जाता है। आपको हमेशा स्‍ट्रॉग पासवर्ड बनाना चाहिए जिसमें करेक्टर कुछ स्पेशल हों। आमतौर पर देखा जाता है कि लोग ऐसा पासवर्ड बनाते हैं जिसे याद रखने में आसानी हो, लेकिन ऐसा करने से अकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ जाता है। इसका कारण यह है कि आसान पासवर्ड साइबर क्राम करने वाले आसानी से क्रैक कर लेते हैं। यह भी जरूरी है कि आप समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *