नई दिल्ली : लेक्सस की एलएस 500एच को आज भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी अपने 4 प्रॉडक्ट्स को अब तक भारत में ला चुकी है और 500 एच के साथ देश में यह उसका पांचवां प्रॉडक्ट है। कंपनी की अब तक की कारों की तरह एलएस 500 एच भी हाइब्रिड कार होगी। बता दें, इस कार ने 2017 में डेट्रॉयट मोटर शो में सबसे पहला पब्लिक डेब्यू किया था।
जापान की ऑटोमेकर कंपनी Lexus ने भारत में अपनी फ्लैगशिप कार LS 500h लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 1.77 करोड़ रुपए रखी है। कार के लग्जरी वैरिएंट की कीमत 1.77 करोड़, अल्ट्रा लग्जरी वैरिएंट की कीमत 1.82 करोड़ रुपए और डिस्टिंक्ट वैरिएंट की कीमत 1.93 करोड़ रुपए है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही हाईब्रिड इंजन के साथ NX 300h लॉन्च की थी।
यह कार अपने ग्राहकों को काफी कुछ देने जा रही है जिसे हम आपको बता रहे हैं…
मॉडर्न हुई लेक्सस : लेक्सस एलएस 500एच सलून अब अपनी पांचवीं जेनरेशन में है और नए टीएनजीए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है जो इसे और मॉडर्न बनाती है।
आसानी से अजस्ट होंगी सीट्स : लग्जरी हिस्से को बढ़ाने के लिए लेक्सस इस कार को हायर-स्पेक रियर सीट पैकेज के साथ लाएगी। इससे कार की सीट्स आसानी से अजस्ट हो सकेंगी और 48 डिग्री तक झुक सकेंगी।
अग्रेसिव लुक देता है लोगो : कार के ग्रिल पर लेक्सस का सिग्नेचर लोगो भी दिया गया है जो इसे अग्रेसिव लुक देता है जबकि पतले हेडलैम्प्स और साइड में क्रीजेज इसे और यूनीक बनाते हैं।
आगे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज : आगे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए भी एक गुड न्यूज है। कार की इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स पर हीटिंग, कूलिंग जैसी फैसिलिटीज होंगी।
पैसेंजर्स के लिए काफी स्पेस : यह 5200 mm लंबी और 3100 mm वीलबेस स्टैंड वाली बड़ी कार है। इससे पैसेंजर्स के लिए काफी स्पेस हो जाता है।
वील ड्राइव सिस्टम होगा उपलब्ध : कहा जा रहा है कि वील ड्राइव सिस्टम लेक्सस एलएस 500एच पर उपलब्ध होगा।
3.5 लीटर V6 पेट्रोल का इंजन : इस लग्जरी सिडैन में 3.5 लीटर V6 पेट्रोल का इंजन है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ में काम करता है ताकि यह 350 बीएचपी का एक संयुक्त उत्पादन प्रदान करे।
बाहर से इंपोर्ट की जाएगी कार : एलएस 500एच कंपनी का चौथा हाइब्रिड मॉडल होगा जिसकी सेल भारत में होगी। इसके पहले के मॉडल्स की तरह यह कार भी बाहर से इंपोर्ट की जाएगी।
इन कारों से होगा मुकाबला : एलएस 500एच का मुख्य रूप से मुकाबला मर्सेडीज, आउडी की लग्जरी कारों से होगा।