तकनीक

अब WhatsApp पर आप फालतू मैसेज से पा सकते हैं छुटकारा, आ रहा है ये नया फीचर

Whatsapp

नई दिल्ली : व्हॉट्सऐप स्पैम मैसेज से छुटकारा पाने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर से यूज़र्स स्पैम मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। ये फीचर ऐप के अगले अपडेट वर्जन 2.17.430 में दिया जाएगा।

WABetaInfo के मुताबिक ये फीचर अभी भी टेस्टिंग स्टेज पर है और फिलहाल बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है। WhatsApp ने इसे लेकर कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गई है।

जानकारी के मुताबिक इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए बनाया जा रहा है। स्पैम मैसेज वो होते हैं जो यूज़र्स अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट के लोगों को एक बार में ढरों मैसेज सेंड करते हैं।

इन मैसेजे में विज्ञापन, फेक न्यूज़ या कई बार किसी को फॉरवर्ड करने जैसे मैसेज शामिल होते हैं और ऐसे में यूज़र्स व्हॉट्सऐप में forward ऑप्शन यूज़ कर एक से ज़्यादा बार स्पैम मैसेज को फॉरवर्ड भी कर देते हैं और स्पैम मैसेज बढ़ता जाता है।

इसी वजह से WhatsApp अब यूज़र्स को उन मैसेज के बारे में बता देगा जो एक से ज़्यादा बार भेजे गए हों। ऐसे में व्हॉट्सऐप का कहना है कि अगर यूज़र किसी मैसेज को कई लोगों को भेजना चाहते हैं तो ऐप में मौजूद broadcast फीचर का यूज़ करें, जिससे मैसेज सिर्फ उन्हीं को सेंड किया जा सकता है जिनके फोन में सेंडर का नंबर सेव हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *