इस समन की वजह से सलमान खान और शिल्पा शेट्टी को 22 फरवरी को पुलिस थाने में हाजिर होना पड़ेगा। गौरतलब है कि वाल्मीकि समाज के लोगों ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर नेशनल टेलीविजन पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
इसी कारण फिल्म टाईगर जिंदा है के रिलीज के समय वाल्मीकि समाज के लोगों के द्वारा कई थिएटर्स में तोड़फोड़ और विरोध किया गया था। आपको बता दें कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुई वाल्मीकि समाज ने राजस्थान के चुरु में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाया था। इसके बाद से दोनों स्टार्स को समन जारी कर 22 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के आदेश दिए गए है।
सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। वाल्मीकि समाज के द्वारा जारी किया गया विरोध अब अगले पड़ाव पर पहुंच चुका है। जी हां इस मामले में सलमान और शिल्पा शेट्टी को राजस्थान पुलिस के द्वारा समन जारी कर दिए है।