तकनीक

ये कंपनी ला रहा है ग्लास बॉडी और चार कैमरे वाला स्मार्टफोन, इसी महीने होगा लॉन्च

नई दिल्ली : हुआवेई की सब-ब्रांड ऑनर इस महीने यानी जनवरी के अंत में ग्लास बॉडी और चार कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

इस स्मार्टफोन में मिरर इफेक्ट ग्लास वाली रियर बॉडी होगी जैसा कि आईफोन X, ऑनर 9i और HTC U11 में दिया गया है। साथ ही इसमें क्वैड-कैमरा सिस्टम (डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा) दिया गया है।

पिछले साल ही कंपनी ने भारत में ऑनर 9i स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो चार कैमरे के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की बात करें तो ये स्मार्टफोन लगभग बेजल-लेस एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आता था।

ऑनर 9i के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.9 इंच की स्क्रीन दी गई है जो एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आता है और इसका एस्पेक्ट रोशियो 18:9 है। स्क्रीन की रिजॉल्यूशन 2160×1080 पिक्सल दी गई है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। मेटल यूनिबॉडी वाले इस स्मार्टफोन में कंपनी का इन-हाउस प्रोसेसर ऑक्टाकोर किरीन 659 दिया है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है।

कैमरा इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाइलाइट है। इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो तस्वीरों को डेप्थ ऑफ फील्ड के साथ कैप्चर करता है। वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका कैमरा आपको तस्वीर क्लिक करने के बाद भी फोकस बदलने की सुविधा देता है।

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट ओएस के साथ आता है और स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,340mAh की बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *