मनोरंजन

साल 2018 में इन बॉलीवुड स्टार्स की होगी शादी, ये है पूरी लिस्ट

मुंबई : साल 2017 में कई बॉलीवुड सितारों ने शादी की जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा रही विराट और अनुष्का की शादी की। पिछले साल की तरह इस साल भी कई बॉलीवुड सितारे शादी करने की तैयारी में है। साल 2018 में शादी करने वाली जोड़ियों की ये है लिस्ट।

दीपिका पाहुकोण-रणवीर सिंह 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अभिनय से सजी फिल्म पद्मावत की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरों की मानें तो रियल लाइफ में वो इस साल शादी कर सकते हैं। दरअसल हाल ही में दीपिका ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था और रिपोर्ट्स की मानें तो इस मौके पर रणवीर के पैरेंट्स ने उन्हें डायमंड सेट और साड़ी भी गिफ्ट की थी।

सोनम कपूर-आनंद आहूजा 

दीपिका-रणवीर के अलावा सोनम कपूर और उनके ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा भी 2018 में शादी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि सोनम इसी साल अप्रैल में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद से शादी करेंगी।

सोर्स के मुताबिक दोनों की शादी जोधपुर में होगी। ये एक प्रायवेट वेडिंग होगी, जिसमें 300 गेस्ट शामिल होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की फैमिली ने गेस्ट लिस्ट तैयार करना भी शुरू कर दिया है।

वरुण धवन-नताशा दलाल 

नताशा, वरुण के बचपन का प्यार हैं और दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ वक्त गुजारते हैं! वरुण धवन के अलावा उनके परिवार के साथ भी नताशा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में पहले भी आ चुकी हैं। माना जा रहा है कि 2018 में दोनों शादी का फैसला कर सकते हैं।

प्रतीक बब्बर-सान्या सागर 

प्रतीक बब्बर पॉलिटिशियन की बेटी सान्या सागर को डेट कर रहे हैं। सोर्स की मानें तो लखनऊ की रहने वाली सान्या पेशे से राइटर, डायरेक्टर और एडिटर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों लखनऊ में 22 जनवरी को सगाई करेंगे। सगाई में केवल करीबी लोग शामिल होंगे। वैसे, प्रतीक और सान्या एक-दूसरे को पिछले 8 सालों से जानते हैं लेकिन रिलेशनशिप में कुछ वक्त पहले ही आए हैं।

नरगिस फखरी-मैट अलोंजो 

कभी उदय चोपड़ा को डेट कर चुकीं नरगिस फखरी फिलहाल अमेरिकन डायरेक्टर मैट अलोंजो को डेट कर रही हैं। दोनों ने क्रिसमस भी साथ ही मनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 2018 में शादी कर सकते हैं।

ऋचा चड्ढा-अली फजल 

फुकरे रिटर्न्स में काम कर चुके अली फजल को-स्टार ऋचा चड्ढा को डेट कर रहे हैं। एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक दोनों पिछले एक साल से रिलेशनशिप में हैं और जल्द शादी कर सकते हैं।

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी दोनों को हाथों में हाथ डाले देखा गया था। बता दें, 2013 में आई ‘फुकरे’ में ऋचा ने ‘भोली पंजाबन’ और अली ने ‘जफर भाई’ का रोल प्ले किया था।

मिलिंद सोमण-अंकिता कोंवर 

‘कैप्टन व्योम’ के नाम से मशहूर मिलिंद सोमण (53) खुद से आधी उम्र की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर (26) से शादी कर सकते हैं। दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों नए साल में शादी के बंधन में बधेंगे। अंकिता के पेरेंट्स ने दोनों की शादी के लिए हां भी कह दी है।

बता दें कि पिछले महीने मिलिंद, अंकिता के पेरेंट्स से मिलने गुवाहाटी गए थे। जहां उन्होंने अंकिता के भतीजे की बर्थडे पार्टी भी एन्जॉय की थी।

अश्मित पटेल-महक चहल 

‘बिग बॉस 5’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं महक चहल अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल से सगाई कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महक और अश्मित यूरोप में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे थे। वहीं अश्मित ने रोमांटिक अंदाज में महक को रिंग पहना दी। बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी कर लेंगे।

महक के मुताबिक, हम मेरे पेरेंट्स से मुलाकात कर जल्दी ही शादी की तारीख फाइनल करेंगे। बता दें कि महक और अश्मित का प्यार 2015 में रियलिटी शो ‘पावर कपल’ के दौरान लाइमलाइट में आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *