breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

आर्मी-डे परेड की रिहर्सल के दौरान हुआ ये बड़ा हादसा, सेना ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली : 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर होने वाली परेड के लिए अभ्यास करते समय सेना के तीन जवानों के जख्मी होने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर से लगी रस्सी टूटने की वजह से जवान गिरकर जख्मी हो गए हैं। फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश सेना की ओर से दे दिए गए हैं।

सेना की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान दिया गया है। सेना ने कहा है कि 9 जनवरी को हुए हादसे में जो तीन जवान घायल हुए हैं, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सेना ने इस घटना के पीछे हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी को अहम वजह बताया है।

बताया जा रहा कि हेलीकॉप्टर के बूम में कुछ गड़बड़ी आ गयी जिससे ये रस्सी खुलकर गिर गयी। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही हैं और उसके बाद ही पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि हादसे की वजह क्या रही? बूम में ही रस्सी लगाई जाती हैं, जिसको पकड़कर धीरे-धीरे जवान नीचे उतरते हैं। कमांडो ऑपेरशन के दौरान सेना के जवान ऐसी कार्रवाई करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *