नई दिल्ली : अगर किसी की किस्मत मेहरबान हो जाए, तो उसकी किस्मत रातों रात बदल जाती है। ऐसा ही कुछ केरल से दुबई गए हरिकिशन नायर के साथ हुआ। वे रातोंरात करोड़पति बन गए। हरिकिशन की किस्मत तीसरी बार में ही उन पर मेहरबान हो गई। हरिकिशन ने इसी सप्ताह के अंत में अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ‘बड़ी टिकट’ लॉटरी में अपने तीसरे प्रयास में 12 लाख दिरहम (लगभग 20.8 करोड़) जीते।
पहले लगा कोई प्रेंक कर रहा है लेकिन केरल के रहने वाले हरिकिशन नायर दुबई की एक कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर हैं और 2002 से अपने परिवार के साथ यूएई में रह रहे हैं। हरिकिशन ने बताया कि सभी लोग मुझे फोन करके बधाई दे रहे थे पर मुझे लगा कि लोग फोन पर मेरे साथ शरारत कर रहे हैं। इसलिए मैंने बहुत सारी कॉल को अनदेखी कर दिया। जब कुछ रेडियो स्टेशन और मीडियाकर्मियों ने मुझे फोन करना शुरू कर दिया, तब मैंने अपनी पत्नी से कहा कि लॉटरी की वेबसाइट चेक करने के लिए कहा। जब उनकी पत्नी ने बेवसाइट चेक की तो वह दंग रह गई।
वर्ल्ड टूर पर जाने वाले हैं हरिकिशन ने बताया कि मैंने 500 दिरहम के दो टिकटों को खरीदा था। हरिकिशन आबू धाबी से टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने अभी तक तय नहीं किया है कि वह 5 फरवरी को जो राशि मिलेगी उसका प्रयोग कहां करना चाहेंगे। हरिकिशन ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद वह इस राशि को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयोग करेंगे। हरिकिशन ने बताया कि, उनका एक ही सपना रहा था कि वह परिवार के साथ वर्ल्ड टूर पर जाएं। उन्होंन कहा कि, 2018 में वह साल है जब मैं वर्ल्ड टूर के लिए प्लान करूंगा।
हरिकिशन की पत्नी भी नौकरी करती हैं। उनका एक 7 साल का बच्चा है। वे अपने बेटे की शिक्षा की योजना बनाएंगे और भारत में एक और घर खरीदेंगे। पिछले साल अक्टूबर से अभी तक 8 भारतीय मेगा ड्रा जीत चुके हैं।