नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने नए साल के मौके पर एक और धमाका करने की तैयारी की है। सूत्रों के अनुसार जियो के हैप्पी न्यू ईयर 2018 ऑफर के तहत प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 60 रुपये तक कम कर दी गई है। ताज़ा कटौती के बाद 1 जीबी प्रतिदिन 4जी डेटा वाला 199 रुपये का मौज़ूदा प्लान ग्राहकों को 149 रुपये में मिलेगा।
मज़ेदार बात है कि टैरिफ में नए बदलाव के बाद एक बार फिर रीचार्ज पैक अक्टूबर से पहले वाली कीमत के आसपास उपलब्ध होंगे। जियो प्रीपेड रीचार्ज पैक को सस्ता करने के अलावा कंपनी प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा वाले भी कई प्लान पेश करेगी। टैरिफ में बदलाव और नए प्लान मंगलवार को प्रभावी तौर पर लागू हो जाएंगे। कंपनी आने वाले दिनों में ऐसे ही और कई ऑफर का ऐलान करेगी।
मंगलवार से 199, 399, 459 और 499 रुपये वाले जियो प्लान अब ग्राहकों को क्रमशः 149, 349, 399 और 449 रुपये में मिलेंगे। प्लान में मिलने वाली मुफ्त वॉयस कॉल और एसएमएस वाली सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं होगा। ग्राहक आगे भी जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन पाते रहेंगे।
कंपनी प्रतिदिन 1.5 जीबी 4जी डेटा वाले प्लान भी पेश करेगी। ये 198, 398, 448 और 498 रुपये के हैं। पहली इसी कीमत में 1 जीबी डेटा वाले प्लान मिलते थे। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को पुरानी कीमत में ही करीब 50 फीसदी ज़्यादा डेटा दिया जाएगा।
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि रीचार्ज पैक सस्ती कीमत में कब तक उपलब्ध होंगे। मंगलवार को स्थिति और स्पष्ट होने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि अभी जियो यूज़र के लिए सरप्राइज़ कैशबैक ऑफर पहले से उपलब्ध है। आज की तारीख में जियो के पास भारत में करीब 16 करोड़ ग्राहक हैं। लॉन्च के बाद से इस कंपनी ने एक तरह से मार्केट की दिशा तय करती रही है।
गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ दिनों में अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी बिना कीमत में बदलाव किए ग्राहकों को ज़्यादा डेटा देना शुरू किया है। जियो द्वारा की गई ताज़ा कटौती से साफ है कि कंपनी अपने ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क के बारे में सोचने का कोई मौका नहीं देना चाहती।