मुंबई : बिग बॉस-11 के लिए मुंबई में हुई लाइव वोटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। दरअसल, हुआ यूं कि बिग बॉस सीजन-11 के सेमी फाइनल वीक में घरवालों के एविक्शन के लिए वोटिंग नहीं होनी थी। बल्कि ऑडियंस को जज बनकर लाइव वोटिंग करनी थी और चारों कंटेस्टेंट को एक मॉल में जाकर वोटिंग के लिए लोगों से अपील करनी थी। लेकिन जैसे ही ये लोग मॉल में पहुंचे तो वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई।
किसी तरह सिक्योरिटी गार्ड्स और बाउंसर्स की मदद से कंटेस्टेंट को भीड़ से अलग रखने की कोशिश की जा रही थी। मगर इसी बीच वो हो गया जिसका डर था। जी हां, बैरिकेट्स और सिक्योरिटी वॉल्स को लांघते हुए फैंस हिना खान के करीब जा पहुंचे। भीड़ में मौजूद शरारती लोगों ने हिना से बद्तमीजी करते हुए उनके बाल तक खींच लिए। इसको लेकर ट्विटर पर गुस्सा भी निकला और लोगों ने खेद भी जताया।
हालांकि, इससे पहले बिग बॉस सीजन-10 में भी फाइनलिस्ट को मॉल में लेकर गए थे लेकिन उस समय लोग इस तरह बेकाबू नहीं हुए थे। लेकिन इस बार उम्मीद से दोगुनी भीड़ वहां पहुंच गई थी। हालांकि, सभी कंटेस्टेंट को पिंजरे के अंदर रखा गया था लेकिन फिर भी भीड़ पर काबू पाना आसान नहीं था।