मुंबई : बॉलीवुड के एक्टर सैफ अपनी आने वाली फिल्म कालाकांडी में बिजी हैं। सैफ की यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। लेकिन फिल्मों में काम करने के साथ साथ सैफ को अचानक से ऐसा महसूस होने लगा है कि उन्हें बॉलीवुड में नहीं बल्कि हॉलीवुड में होना चाहिए था। सैफ का मानना है कि वह अपनी प्राथमिक भाषा अंग्रेजी में एक बेहतर एक्टर बन सकते थे। सैफ को ‘ओमकारा’, ‘परिणीता’ और ‘लव आजकल’ जैसी फिल्मों में निभाए किरदार के लिए जाना जाता है। लेकिन सैफ शायद अपने इन किरदारों से उब गए हैं।
सैफ ने कहा, ‘अगर सच कहूं तो मेरे फिल्मों में आने का मुख्य कारण मेरा एक्जाम और पढ़ाई में रुचि न लेना था। और मैं अपने घर से दूर भागना चाहता था। ऐसे में फिल्मों का नाम सुनकर अच्छा लगता था। लेकिन मुझे उस वक्त नहीं पता था कि मैं क्या कर रहा हूं। बस, जो उस समय सही लगा करता गया।’
उन्होंने कहा, ‘इसी वजह से एक्टिंग की यह इच्छा और समझ मुझ में थोड़ी देर से आई। अगर यह पहले हुआ होता तो शायद मैं अमेरिका में संघर्ष करने की राह चुनता। बॉलीवुड की जगह हॉलीवुड में एक्टर बनता। दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटा होने से मुझे अमेरिका की तुलना में यहां लोगों से मिलने के अधिक मौका मिला। लेकिन, उस दौरान अंग्रेजी में सोचता था, अंग्रेजी में बात करता था, जैसे कि वह मेरी प्राथिमक भाषा हो जब तक मैंने किसी ऐसे से बात नहीं की जो मेरे लिए काम कर रहा है।’