आज रांची की सीबीआई कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की चारा घोटाले मामले में सजा का ऐलान होने वाला है. उससे पहले इधर पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी आवास पर राजद के वरिष्ठ नेताओं का पहुचंना शुरू हो गया है. राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह और विजय प्रकाश समेत राजद के कई नेता राबड़ी आवास पहुंचे हुए है.
कहा जा रहा है राजद नेता अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी करने में लगे हुए हैं. यह बात जगदानंद सिंह ने बताई है उन्होंने कहा है कि 2019 की लडाई की तैयारी हो रही है. इस पर कल की बैठक में रणनीति बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने लालू को सजा को लेकर भी बयाना दिया. उन्होंने कहा कि न्यायलय पर पूरा भरोसा, फैसले का हम सम्मान करेंगे. इसके अलावा इस मौके पर मौजूद राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा हिया कि न्याय तभी होगा जब लालू प्रसाद यादव को सजा बहुत ही कम होगी.
बता दें कि कल कोर्ट रुम में मौजूद राजद मुखिया से जज से सजा में नरमी बरतने का आग्रह किया था. मालूम हो कि 4 जनवरी को सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह की अदालत में गुरुवार को लालू समेत सभी 16 आरोपितों को पेश किया गया. जज ने अल्फाबेटिकल नाम के अनुसार सुनवाई शुरू करने को कहा.