राष्ट्रिय जनता दल के नेताओं को लिए एक निर्देश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि राजद नेताओं शनिवार को रजधानी पटना आना हैं, जहां एक अहम के बैठक की जाएगी. यह जानकारी राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने दी है. उन्होंने कहा है कि शनिवार को पटना में राजद की अहम बैठक होगी. राजद के बैठक में सभी सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक होंगे शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने लालू की सजा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोर्ट पर पूरा भरोसा है. लालू प्रसाद यादव को न्याय मिलेगा. इतना ही नहीं पूर्वे ने डंके की चोट पर कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए छ जनवरी को आरजेडी की बैठक हर हाल में होगी और इस बैठक की अध्यक्षता खुद लालू यादव करेंगे.

चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव की सजा को लेकर आज का बड़ा अपडेट सामने आया है मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि आज लालू को पेशी पेशी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. यानि की लालू की सजा का ऐलान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से होगा.
बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा कम करवाने के लिए उनके वकील को ने कोर्ट में एक याचिका दिया है. जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि लालू को कई बड़ी बीमारियां इसलिए उन्हें कम से कम सजा दी जाए. याचिक मे कहा गया कि लालू को लंग्स इंफेक्शन, हाइपर टेंशन, हार्ट सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों ने घेर रखा है.