breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें बिहार राजनीति

राजद के नेताओं को जारी हुआ बड़ा निर्देश, प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मिली जानकारी

लालू प्रसाद यादव: 30 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करेंगे ,या जेल जाएंगे या रिम्स

राष्ट्रिय जनता दल के नेताओं को लिए एक निर्देश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि राजद नेताओं शनिवार को रजधानी पटना आना हैं, जहां एक अहम के बैठक की जाएगी. यह जानकारी राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने दी है. उन्होंने कहा है कि शनिवार को पटना में राजद की अहम बैठक होगी. राजद के बैठक में सभी सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक होंगे शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने लालू की सजा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोर्ट पर पूरा भरोसा है. लालू प्रसाद यादव को न्याय मिलेगा. इतना ही नहीं पूर्वे ने डंके की चोट पर कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए छ जनवरी को आरजेडी की बैठक हर हाल में होगी और इस बैठक की अध्यक्षता खुद लालू यादव करेंगे.

http://patnadaily.com/images/stories/news2013/oct/100613/rjd.jpg

चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव की सजा को लेकर आज का बड़ा अपडेट सामने आया है मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि आज लालू को पेशी पेशी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. यानि की लालू की सजा का ऐलान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से होगा.

https://i.ndtvimg.com/i/2017-12/lalu-yadav_650x400_71514294604.jpg
बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा कम करवाने के लिए उनके वकील को ने कोर्ट में एक याचिका दिया है. जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि लालू को कई बड़ी बीमारियां इसलिए उन्हें कम से कम सजा दी जाए. याचिक मे कहा गया कि लालू को लंग्स इंफेक्शन, हाइपर टेंशन, हार्ट सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों ने घेर रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *