नई दिल्ली : अमेजन से लेकर Paytm तक ने आधार कार्ड की डिटेल मांगना शुरू कर दिया है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते रहते हैं तो ये आधार डिटेल देने से पहले सावधान हो जाएं, क्योंकि ऐसा करने पर आपका निजी डाटा लीक हो सकता है।
आधार से बैंक अकाउंट जुड़ा होने के कारण खतरा और भी बढ़ सकता है। कुछ ई कॉमर्स साइट ने गुम हो चुके पैकेज को ट्रेक करने के लिए आधार कार्ड की डिटेल मांगना भी शुरू कर दिया है।
आधार की डिटेल कहीं भी शेयर करते वक्त इन बातों का हमेशा ध्यान रखें –
> पिछले साल UIDAI ने एक ट्विट में कहा था कि बिना प्रॉपर जानकारी के किसी को भी अपना आधार नंबर और उसकी प्रिंटेड कॉपी न दें।
> इसके साथ ही UIDAI ने कहा है कि अगर आप कहीं भी आधार कार्ड की कॉपी जमा कर रहे हैँ तो उसे सेल्फ अटेस्ट करके ही जमा करें। इससे इसके गलत इस्तेमाल से रोका जा सकता है।