बिहार में इस जगह दिनदहाड़े यूको बैंक की शाखा से हुई 52 लाख रुपये की लूट

breaking news ख़बर बिहार राज्य की खबरें

पटना : बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर से कहर बरपाया है। गुरूवार को समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके गोला रोड की है जहां यूको बैंक को लुटेरों ने निशाना बनाया। बैंक को खुलते ही अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से चलते बने।

जानकारी के मुताबिक 5 से 7 की संख्या में रहे अपराधियों ने बैंक के लगभग 52 लाख रुपये लूट लिये। इस वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे आराम से भाग निकले। नगर थाना के गोला रोड में हुई इस घटना के बाद स्थानीयु पुलिस मौके पर जांच के लिये पहुंची गई है।

एसपी दीपक रंजन सदर डीएसपी मोहम्मद तनवीर और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमाओं की नाकेबंदी की है।

आपको बता दें कि, हाल के दिनों में बैंक लूट की ये दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले भी अपराधियों ने गोपालगंज के पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *