कारोबार

बेहतर माइलेज के साथ आ रहा है बजाज का ये बाइक, यह बाइक भी होगा अपडेट 

नई दिल्ली : बजाज आॅटो ने डिस्कवर रेंज की बाइक्स को अपडेट कर पेश किया है। इससे पहले बजाज ने पल्सर सीरीज की बाइक्स को भी अपग्रेड करने की घोषणा की थी। बजाज डिस्कवर 125 बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करेगी तो वहीं डिस्कवर का नया 110 सीसी मॉडल भी लॉन्च करेगी। इंटरनेट पर इस नए मॉडल की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

कम्यूटर सेगमेंट पर फोकस रखते हुए बजाज लोकप्रिय बाइक डिस्कवर का नया 110 सीसी मॉडल लाई है। इस बाइक को कंपनी बजाज प्लैटिना से आगे प्लेस करेगी। भारतीय बाजार में इस नए मॉडल का मुकाबला टीवीएस विक्टर, होंडा ड्रीम सीरीज की बाइक्स और हीरो पैशन प्रो आदि बाइक्स से होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिस्कवर का नया 110 सीसी मॉडल क्रैडल फ्रेम की बजाए डायमंड सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया गया है।

नई डिस्कवर 110 का माइलेज भी बेहतर होने की उम्मीद है। इसमें नए डेकल्स लगाए गए हैं। ब्लैक अलॉय वील्ज, इंजन और फ्रंट फोर्क्स वाली इस बाइक के टायर्स में डिस्क ब्रेक नहीं है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल और ऐनलॉग है। 110सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन होगा जो कि 8.5 बीएचपी का पावर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

बजाज डिस्कवर के नए 110 सीसी मॉडल की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 48,000 रुपए है। जबकि डिस्कवर के 125सीसी मॉडल की कीमत 55,000 रुपए होगी। इन दोनों ही बाइक्स को जल्द ही पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *