नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) महात्मा गांधी की श्रृंखला वाला 10 रुपये का नया नोट जारी करने वाला है। यह नोट चॉकलेट ब्राउन कलर के बेस कॉंबिनेशन में तैयार किया गया है। 10 रुपये के इस नए नोट में एक ओर महात्मा गांधी तो दूसरी ओर कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर छपी होगी।
सूत्रों के मुताबिक, बैंक द्वारा इस नए नोट के तकरीबन 100 करोड़ पीस प्रिंट किए जा चुके हैं। इस नोट के डिजाइन और कलर कॉंबिनेशन को हाल में केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। जल्द यह नोट बाजार में आ जाएगा। इससे पहले साल 2005 में आखिरी बार 10 रुपये के नोट में बदलाव किए गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, 10 रुपये के नोट का डिजाइन और रंग बदलने का मकसद नकली नोटों से छुटकारा पाने की सरकार की योजना के तहत किया जा रहा है। पिछले साल अगस्त में आरबीआई ने महात्मा गांधी की श्रृंखला वाले 200 और 50 रुपये के नए नोट जारी किए थे। हालांकि ज्यादा संख्या में छपाई नहीं होने की वजह से यह अभी तक पूरी तरह से बाजार में नहीं आ पाए हैं।
200 रुपये का नया नोट जहां हल्के पीले और नारंगी रंग के बेस कॉंबिनेशन में तैयार किया गया, वहीं 50 रुपये का नया नोट नीले रंग के बेस कॉंबिनेशन में बनाया गया है।